Report ring desk
देहरादून। कोरोना काल में घाटा झेल रहे रोडवेज को अपने ही बर्बाद करने में तुले हैं। पिछले दो हफ्ते में बेटिकट सफर कराने के जो मामले सामने आए हैं उससे तो यही साबित होता है। ताजा मामला बुधवार का है। कोटद्वार डिपो की बस में 18 यात्री बेटिकट मिले हैं। चेकिंग टीम ने अपनी रिपोर्ट निगम मुख्यालय और मंडल प्रबंधक को भेज दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट पर आरोपी चालक-परिचालक को रूट से हटा दिया है।
पिछले तीन दिन में यह चौथा मामला है, जब बस बेटिकट यात्रा कराने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह कोटद्वार डिपो की बस (यूके07पीए- 2890) धूमाकोट जा रही थी। सूचना थी कि इस मार्ग पर बस बेटिकट दौड़ रही है। निगम मुख्यालय के आदेश पर मार्ग पर भेजी गई चेकिंग टीम ने बस को चेक किया तो उसमें 18 यात्री बेटिकट मिले। यात्रियों ने बताया कि परिचालक ने मशीन खराब होने की बात कहकर टिकट नहीं दिया और किराया पूरा लिया था। चेकिंग टीम के अनुसार बस पर नियमित चालक मदन सिंह व संविदा परिचालक प्रवीण बिष्ट तैनात थे।