Delhi Rain

दिल्ली में बारिश, उत्तराखण्ड में आया भूकम्प

Report ring Desk

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में इस बार सितम्बर माह में भी बारिश का सिलसिला जारी है। शनिवार सुबह से ही राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में गरज के साथ काफी तेज बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से राजधानी और राजधानी परिक्षेत्र में कई जगह जल भराव हो गया है वहीं सडक़ों में भी पानी भरने से जाम की स्थिति बनने लगी है। दक्षिण पश्चिम मानसून सत्र आधिकारिक रूप से एक जून से प्रारंभ और 30 सितंबर को समाप्त माना जाता है। लेकिन इस बार सितम्बर में हो रही बारिश से राजधानी का मौसम सुहावना हो गया है। जबकि मौसम विभाग के आकलन के अनुसार अगस्त में मानसून कमजोर पड़ गया था। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में रविवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इससे तापमान में कमी आएगी।

उत्तराखण्ड में आया भूकम्प
उत्तराखंड में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह करीब 5 बजकर 58 मिनट पर चमोली, पौड़ी, अल्मोड़ा जिलों में भूकम्प के झटके महसूस किए गए जिससे लोगों में दहशत पैदा हो गई। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र जोशीमठ से 31 किलोमीटर दूरी पर रहा। भूकम्प के झटके अल्मोड़ा, नैनीताल समेत कई पर्वतीय इलाकों में भी महसूस किए गए।

Follow us on Google News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top