देहरादून। उत्तराखण्ड के सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों में बरसात के मौसम में मानसून अवकाश लागू करने की तैयारियां चल रही है। शिक्षा मंत्री धन सिंह राव तने राज्य में के स्कूलों में मानसून अवकाश देेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ इस बारे में विचार विमर्श कर सहमति बनाई है।
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि इस प्रस्ताव पर सभी लोगों से राय ली जाएगी। राय लेने के बाद इसे जल्द ही कैबिनेट में लाया जाएगा। शिक्षा मंत्री का कहना है कि मानसून के दौरान अवकाश देने से जहां छात्रों को सुरक्षित माहौ मिलेगा वहीं उनकी पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी। प्रदेश के प्रत्येक बच्चे को सुरक्षित माहौल देना सरकार की जिम्मेदारी है। गर्मियों के अवकाश के कुछ दिन कम कर मानूसन के दौरान दस से पंद्र्रह दिन का अवकाश लागू करने पर विचार किया जा रहा है। अभिभावकों और शिक्षकों से राय लेने के बाद प्रस्ताव को अंतिम रूप देकर कैबिनेट में लाया जाएगा।

