हल्द्वानी। बिहार निवासी प्रकाश कुमार की मौत बनभूलपुरा हिंसा में नहीं हुई थी। उसकी हत्या अवैध संबंधों में रंजिश के चलते हुई थी। उसकी हत्या में पुलिस कांस्टेबल, उसकी पत्नी और साले सहित अन्य ने मिलकर की। इसका खुलासा एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने किया है ।
वनभूलपुरा हिंसा मामले को लेकर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बृहस्पतिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। एसएसपी ने कहा कि बनभूलपुरा में हुई हिंसा के दौरान प्रकाश कुमार नाम के एक युवक की भी मौत हुई थी। जब पुलिस ने मामले में जांच की तो यह बात सामने आई कि हिंसा के दौरान प्रकाश कुमार की मौत नहीं हुई। एसएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि अवैध संबंधों में रंदिश के कारण प्रकाश कुमार की हत्या कराई गई थी।
हत्या में पुलिस कांस्टेबल, उसकी पत्नी और साले सहित अन्य ने मिलकर की। एसएसपी ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल की पत्नी से प्रकाश के अवैध संबंध थे, इस बीच हत्या कर दंगे में मौत दिखाने की साजिश इनके द्वारा रची गई।


