हल्द्वानी । बनभूलपुरा हिंसा के बाद से फरार चल रहे मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे के विदेश भागने की आशंका के बीच पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। इनके समेत नौ लोगों के घरों की कुर्की भी होगी। बृहस्पतिवार को भी पुलिस ने पांच और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया।
बनभूलपुरा हिंसा के सातवें दिन एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बृहस्पतिवार देर शाम बताया कि हल्द्वानी हिंसा मामले में अब तक 42 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोइद के नेपाल भागने की आशंका के बीच पुलिस की टीमें सीमा पर सक्रिय हैं और सुरक्षा एजेंसियों को भी जानकारी दे दी गई है। इसके अलावा फरार अभियुक्तों के खिलाफ धारा 83 के तहत कार्रवाई भी की जाएगी, इसके लिए पुलिस ने वारंट ले लिया है।

