हल्द्वानी। बनभूलपूरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक सहित नौ आरोपियों के पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टर जारी कर दिए हैं। इसके अलावा मलिक के घर पर कुर्की की कार्रवाई शुरू हो गयी है।
पुलिस के अनुसार, ये पोस्टर हल्द्वानी सहित पूरे नैनीताल जिले में सार्वजनिक जगहों पर चस्पा किए जा रहे हैं। बनभूलपुरा के लाइन नंबर आठ में मलिक के घर की कुर्की की कार्रवाई भी पुलिस ने शुरू कर दी है। उधर पुलिस ने हिंसा के पांच अन्य आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया। इस मामले में अभी तक कुल 42 लोगों को जेल भेजा जा चुका है।
बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के घर की कुर्की के दौरान नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम ने दरवाजे तक उखाड़ लिए। घर से कब्जे में लिया गया सामान ट्रैक्टरों में भरकर नगर निगम भेजा गया।
शुक्रवार को बनभूलपुरा के लाइन नंबर आठ में स्थित मलिक के मकान में पुलिस ने सबसे पहले कुर्की की कार्रवाई शुरू की। मौके पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की टीम को घर पर अब्दुल मलिक का भांजा नफीस ही मिला। उसने हाथ जोड़कर पुलिस अधिकारियों से घर का सामान जब्त नहीं करने की अपील की, लेकिन टीम ने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया।

पुलिस और नगर निगम की टीम ने घर से सोफा, चारपाई, गद्दे, पंखा, फ्रिज, टीवी, कुर्सियां, टेबल सहित घर में रखा सारा सामान जब्त कर लिया। जानकारी के अनुसार मौके से तीन ट्रैक्टर ट्रॉली सामान भरकर भेजा गया है। कार्रवाई के दौरान एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ लालकुआं संगीता, तहसीलदार हल्द्वानी सचिन, प्रभारी निरीक्षक लालकुआं डीआर वर्मा और थानाध्यक्ष कालाढूंगी नंदन सिंह रावत आदि मौजूद रहे। एडीजी प्रशासन ने बनभूलपुरा क्षेत्र का जायजा लिया और मलिक के बगीचा में अतिक्रमण हटाए गए स्थल पर स्थापित चौकी का निरीक्षण किया।

