नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुजुर्गो को बड़ी सौगात देते हुए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ देने की घोषणा की है। इसके तहत 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को हेल्थ कवरेज मिलेगा। उन्हें AB PM-JAY का लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को इस दायरे में शामिल कर लिया है। बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि अब 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस वार्ता में कहा कि अब 70 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। बुजुर्गों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी है। बजट सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को भी देने का ऐलान किया था। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद केंद्र सरकार ने इस पर मुहर लगा दी है।
कैसे करें आवेदन
इस योजना का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को AB PM-JAY के तहत आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। इसे ऑनलाइन पोर्टल, आयुष्मान मित्र ऐप की मदद से भी किया जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद नागरिकों को एक हेल्थ कार्ड मिलेगा। साथ ही मुफ्त इलाज के लिए एक रसीद भी मिलेगी।