Higher education

अब उच्च शिक्षा में छात्रों को दो बार एडमिशन का विकल्प

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। उच्च शिक्षा ले रहे छात्रों को साल में दो बार एडमिशन लेने का विकल्प मिल पाएगा। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी) के तहत इसका फायदा मिलेगा। शैक्षणिक सत्र 2025-26 से इसे शुरू करने की योजना है। यूजीसी ने इस संबंध में आदेश जारी कर कहा है कि अब हर साल दाखिले की प्रक्रिया दो बार चलाई जाएगी। इससे उन छात्रों को लाभ मिलेगा, जो किसी कारणवश पहले चरण में एडमिशन नहीं ले पाते हों।

नई व्यवस्था के तहत छात्रों को किसी भी कोर्स में दाखिले से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। पहले छात्रों को केवल एक बार एडमिशन का मौका मिलता था, लेकिन अब छात्र दूसरी बार भी आवेदन कर सकेंगे। इससे विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र और उन सभी छात्रों को फायदा मिलेगा, जो तकनीकी या व्यक्तिगत कारणों से पहली बार में आवेदन नहीं कर पाते। साथ ही उन छात्रों को भी इसका फायदा मिलेगा, जिनकी री-अपीयर होने के कारण जो दाखिले नहीं ले पाते।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top