हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी में वार्ड 51 मुखानी प्रथम से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं करने पर एक मात्र निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश बिष्ट का निर्विरोध चुना जाना तय है। इसके अलावा अन्य दो वार्डों पर भी एक एक ही नामांकन हुआ। उधर रामनगर में भी रामनगर के वार्ड चार में भी एक ही नामांकन हुआ है।
हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम के 60 वार्डों में से तीन वार्ड में केवल एक-एक नामांकन पत्र जमा हुआ है। रामनगर के वार्ड चार में भी एक ही नामांकन हुआ है। इस तरह भाजपा के दो और दो निर्दलीय प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय हो गया है। निर्दलीय प्रत्याशी की राह आसान होने के पीछे की वजह टिकट मिलने के बाद भी भाजपा प्रत्याशी की ओर से पर्चा दाखिल नहीं करना रहा है। उधर हल्द्वानी नगर निगम में पार्षद के लिए भाजपा से 50, कांग्रेस से 13, उक्रांद चार, आम आदमी पार्टी से दो और 199 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा कराया है।
यह भी पढ़ें : अब उच्च शिक्षा में छात्रों को दो बार एडमिशन का विकल्प

निकाय चुनाव में नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि यानी सोमवार को 60 वार्डों में 268 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। वार्ड 42 हरिनगर से एकमात्र भाजपा प्रत्याशी धीरज कुमार, वार्ड 44 कुसुमखेड़ा पश्चिमी से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मोहन सिंह और वार्ड 51 मुखानी प्रथम से एक मात्र निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश बिष्ट ने नामांकन कराया है। बता दें कि मुखानी प्रथम से भाजपा ने कमल पंत को अधिकृत प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्होंने नामांकन दाखिल नहीं किया। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद कागज ओके होने पर धीरज, सुरेंद्र और मुकेश का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है।
उधर, रामनगर में वार्ड नंबर चार से सभासद के लिए एकमात्र प्रत्याशी खष्टी नंदन जोशी ने पर्चा भरा है। ऐसे में उनका निर्विरोध निर्वाचन होना तय है।

