भीमताल। भीमताल क्षेत्र में गुलदार ने एक और जान ले ली। इस बार गुलदार ने एक युवती को अपना शिकार बनाया है। पिछले 13 दिन में गुलदार तीन लोगों की जान ले चुका है। लगातार हो रहे गुलदार के जानलेवा हमले से लोग भयभीत हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अल्चौना गांव की युवती निकिता शर्मा पुत्री विपिन चन्द्र शर्मा घर के पास ही घास काटने गई थी। निकिता घास बांधकर घर लौट ही रही थी कि अचानक गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया और घसीटता हुआ ले गया। तभी निकिता के चिल्लाने पर गांव के लोग उस तरफ भागे और शोर मचाना शुरू किया। गुलदार निकिता के शव को घसीटकर ले जाता दिखाई दिया। लोगों का शोर सुनकर गुलदार निकता के शव को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। लगातार हो रहे गुलदार के हमलों से यहां के लोग गुलदार के भय से दहशत में हैं।

