गाजियाबाद। चाय बनाने में देरी क्या हुई पति ने गुस्से में आग बबूला होकर पत्नी पर धारदार तलवार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। गाजियाबाद के भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव फजलगढ़ में पत्नी के सुबह की चाय बनाने में देरी होने से गुस्साए एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं अपनी मॉं को बचाने आए बच्चों पर भी हमला कर दिया। लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव फजलगढ़ का धर्मवीर सिंह अपनी 52 वर्षीय पत्नी सुन्दरी देवी व पुत्र सोल्जर, रामवीर उर्फ ननू और पुत्री राखी व सुनीता, व लक्ष्मी के साथ रहता है। धर्मवीर ठेली लगाकर सब्जी बेचने का काम करता है। मंगलवार सुबह करीब पाँच बचे दोनों पति पत्नी उठे और धर्मवीर अपनी ठेली तैयार करने लगा और पत्नी चाय बनाने के लिए छत पर बनी रसोई में जाकर चूल्हा जलाने लगी। थोड़ी देर बाद धर्मवीर छत पर आ गया और चाय बनाने में देरी होने पर पत्नी से झगडऩे लगा। काफी देर तक दोनों में विवाद होता रहा। तभी धर्मवीर कमरे में जाकर तलवार और दराती ले आया और तलवार से पत्नी पर कई वार कर दिए। मॉ की चीख सुनकर पुत्र सोल्जर और पुत्री लक्ष्मी उसे बचाने लगे तो धर्मवीर ने उन पर भी हमला कर दिया। किसी तरह दोनों ने अपी जान बचाई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने धर्मवीर को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।

