Report ring desk
देश के प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी कानपुर में आत्महत्या करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जाता है कि आईआईटी कानपुर की शोध टीम की एक सदस्य ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। 34 वर्षीय महिला सदस्य ने हॉस्टल की दूसरी मंजिल के अपने कमरे में छत के पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान ओडिशा के कटक की रहने वाली पल्लवी चिल्का के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। यह मामला प्रतिष्ठित संस्थान से होने के कारण पुलिस पूरी तत्परता दिखा रही है।
पुलिस के अनुसार इस घटना का पता तब चला जब दोपहर में सफाई कर्मचारियों ने पल्लवी का दरवाजा खटखटाया। लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आयी। लेकिन जब उसने खिड़की से झांक कर देखा तो पंखे से शव को लटका पाया। इस पर उसने संस्थान के अधिकारियों को सूचित किया। कानपुर के कल्याणपुर थाने के एसचओ धनंजय पांडे ने मीडिया को बताया कि आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम तुरंत आईआईटी परिसर में पहुंची और मामले की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि पुलिस उस कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर गई और शव को नीचे उतारा। शुरुआती जांच में आत्महत्या का कारण डिप्रेशन बताया जा रहा है। पुलिस पीड़ित के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है, उसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि पल्लवी तीन दिन पहले ही इस छात्रावास में शिफ्ट हुई थी। इससे पहले बाहर किराए के मकान में रहती थी। कानपुर आईआईटी संस्थान ने उक्त शोध सदस्य की असामयिक मृत्यु पर दुःख जताया है।


