टिहरी। उत्तराखण्ड में आए दिन लोगों पर तेंदुओं के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे। ऐसा कोई दिन नहीं नहीं रहता जब लोग जंगली जानवरों के शिकार नहीं बन रहे हों। ताजा मामला टिहरी का है। टिहरी के प्रताप नगर क्षेत्र के भेलूंता में दिनदहाड़े तेंदुए ने एक महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला को उसके परिजन सीएचसी चौंड ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक टिहरी के प्रताप नगर क्षेत्र के गांव भेलूंता की मंजू देवी (32) पत्ïनी रवीन्द्र राणा घास लेने के लिए गई थी। तभी वहां घात लगाए तेंदुए ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। उसके साथ घास लेने गई अन्य महिलाओं ने शोर मचाकर किसी तरह महिला को तेंदुए के चंगुल से बचाया और परिजनों को इस घटना की सूचना दी। परिजन महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड ले गए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे उच्च अस्पताल रेफर कर दिया।
डॉ. हर्ष वर्मा ने बताया कि महिला के सिर, मुंह और शरीर के कई हिस्सों पर तेंदुए के पंजों के गहरी घाव हैं। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए नई टिहरी रेफर किया गया है। वन विभाग को सूचना मिलने पर वन रेंजर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि महिला के इलाज के लिए तत्काल मदद मुहैया करा दी गई है। दिन दहाड़े हुई इस घटना से वहां के लोग दहशत में हैं।

गुलदार ने बुजुर्ग को किया घायल
वहीं हवालबाग ब्लॉक के ढेली गांव निवासी 65 वर्षीय दया किशन घर से कुछ ही दूरी पर खेतों में काम कर रहे थे। तभी गुलदार ने दया किशन पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर गुलदार भाग गया। गुलदार के हमले से दया किशन के पांव और घुटने में गहरे घाव हो गए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

