हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में सडक़ हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। अब बिलासपुर में एक भीषण सडक़ हादसे में उत्तराखण्ड परिवहन निगम हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस टै्रक्टर ट्राली से भिड़ गई। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई जबकि कंडक्टर समेत 10 यात्री घायल हो गए है। हादसे में घायल लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। बस कंडक्टर ने बताया कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस दिल्ली से हल्द्वानी जा रही थी। बस में चालक-परिचालक समेत कुल 14 यात्री सवार थे। बस कंडक्टर चन्दन सिंह डंगवाल का कहना है कि तडक़े करीब सवा पांच बजे बस बिलासपुर पहुंची थी, बस चालक को नींद की झपकी आ गई और बस सामने से आ रहे टै्रक्टर ट्राली से भिड़ गई इस भिड़त में बस के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार मच गई, दुर्घटना कोतवाली के समीप होने से प्रभारी निरीक्षक तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और बस मेें फंसे यात्रियों को निकालकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और बाद में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। डाक्टरों ने उपचार के दौरान बस चालक को मृत घोषित कर दिया। मृतक बस चालक रमनदीप सिंह गांव करीमगंज थाना बहेड़ी का रहने वाला है। वहीं बस परिचालक चन्दन सिंह हल्द्वानी के दमुवाढुंगा का रहने वाला है। हादसे में घायल यात्रियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।


