Report ring desk
देहरादून। केंद्र सरकार के नए नियम के हिसाब से प्रदेश के तीन जिले चंपावत, बागेश्वर और हरिद्वार अनलॉक की श्रेणी में आ रहे हैं। इन तीन जिलों में संक्रमण दर पांच प्रतिशत से भी नीचे आ चुकी है। हालांकि प्रदेश के पर्वतीय जिलों में कोरोना की संक्रमण दर मैदानी जिलों के मुकाबले अधिक है। कोरोना संक्रमण के मामले में पौड़ी पहले, अल्मोड़ा दूसरे और पिथौरागढ़ तीसरे स्थान पर है। जबकि सबसे कम संक्रमण दर हरिद्वार जिले में है।
सोशल डैवलपमेंट फॉर कम्यूनिटीज एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने विश्लेषण के बाद पाया कि कोरोना संक्रमण के मामले में शीर्ष तीन स्थान पर पहाड़ के जिले हैं। इनमें पौड़ी पहले, अल्मोड़ा दूसरे और पिथौरागढ़ तीसरे स्थान पर है। सबसे कम संक्रमण दर हरिद्वार जिले में है। केंद्र के नए नियम के हिसाब से चंपावत, बागेश्वर और हरिद्वार अनलॉक की श्रेणी में आ रहे हैं।
एसडीसी फाउंडेशन के 24-30 मई के विश्लेषण पर आधारित संक्रमण दर की स्थिति
जिला – संक्रमण दर
1- पौड़ी गढ़वाल – 10.54 प्रतिशत
2- अल्मोड़ा – 10.33 प्रतिशत
3- पिथौरागढ़ – 10.26 प्रतिशत
4- चमोली – 10.19 प्रतिशत
5- नैनीताल – 8.75 प्रतिशत
6- टिहरी गढ़वाल – 8.58 प्रतिशत
7- रुद्रप्रयाग – 8.36 प्रतिशत
8- उत्तरकाशी – 5.83 प्रतिशत
9- देहरादून – 5.35 प्रतिशत
10- ऊधमसिंह नगर – 5.13 प्रतिशत
11- चंपावत – 4.78 प्रतिशत
12- बागेश्वर – 3.99 प्रतिशत
13- हरिद्वार – 2.91 प्रतिशत