नई दिल्ली। सीएसयू के कुलपति प्रो वरखेडी ने जम्मू परिसर के उन छात्र -छात्राओं को बधाई दी है जो अपने कलात्मक प्रतिभा से अपने परिसरीय सौन्दर्यीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें है। कौशल विकास का यह पारंपरिक भित्तिचित्रकारी का उपक्रम अन्य परिसरों में भी आरंंभ किया जाना है जो भारतीय विश्वविद्यालय के लिए भी एक नवोन्मेषी परंपरा का श्रीगणेश होगा। इस तरह के सार्थक छात्रोन्मुखी अभियान से कला के साथ-साथ स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान को भी संबल मिलेगा। कुलपति प्रो वरखेड़ी ने कहा कि केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय न केवल शिक्षा जगत, खेलकूद अपितु कला के क्षेत्र में भी यश अर्जित कर रहा है। कला के क्षेत्र में ऐसे प्रयास से भारतीय कला अक्षुण्ण भी बनी रहेगी और इसे प्रोत्साहन भी मिलेगा।

