चरखी-दादरी । हरियाणा के चरखी-दादरी के एक मजदूर के खाते में अचानक 200 करोड़ रुपए आने से मजदूर और उसके परिजनों के होश उड़ गए। इतनी ज्यादा रकम आने के बाद मजदूर का परिवार डरा सहमा हुआ है, पुलिस मजदूर के घर पहुंच गई और उससे पूछताछ कर रही है। आठवीं पास मजदूर के अकाउंट में इतनी बड़ी रकम आने से हडक़ंप मच गया है। परिजनों के मुताबिक दो दिन पहले मजदूर के घर पुलिस पहुंची और उन्हें बताया गया कि 200 करोड़ रुपए का मामला है तो एक टीम बैंक पहुंचकर खाते की जांच करेगी और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बैंक खाते को फ्रीज किया गया है।
हरियाण के चरखी दादरी गांव बरेला का रहने वाला मजदूर विक्रम के खाते में 200 करोड़ रुपए आने से उसका परिवार घबरा गया है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले पुलिस मजदूर विक्रम के घर पहुंची थी, पुलिस ने विक्रम से पूछताछ की कि उसके अकाउंट में 200 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्ïशन हुआ है, यह पैसा कहां से आया? पुलिस की बातें सुनकर उसका परिवार हक्ïका बक्ïका रह गया। बताया जा रहा है कि विक्रम दो महीने पहले नौकरी करने के लिए पटौदी गया था। वहां पर उसने एक्सप्रेस 20 नामक कंपनी में बतौर मजदूर काम किया था। विक्रम के भाई ने बताया कि कंपनी ने विक्रम का खाता खुलवाने के लिए उसके दस्तावेज लिए थे और बाद में उसका खाता रद्द होने की बात कहकर उसे नौकरी से हटा दिया था। विक्रम ने इस कंपनी में 17 दिन काम किया था। आशंका जताई जा रही है कि कहीं फ्राड करने के लिए तो नहीं विक्रम के दस्तावेज से खाता खुलवाया गया।

