WhatsApp Image 2024 09 01 at 15.47.48 jpeg e1725185912595

वायुसेना अधिकारी के बेटे ने दोस्त के साथ सर्राफ की दुकान में किया लूट का प्रयास

खबर शेयर करें

देहरादून। महंगे शौक के लिए पैसे उधार लिये उधारी चुकता नहीं कर पाया तो बीसीए का छात्र दोस्त के साथ सर्राफ की दुकान में लूट करने पहुंच गया। दुकान बंद कर रही महिला पर खुखरी से वार किया, महिला ने हिम्मत दिखाते हुए उसके हाथ से खुखरी छीन ली। दोनों वहां से भागे तो आगे जाकर लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। छात्र के पिता वायुसेना में अधिकारी हैं।

यह भी पढ़ें: जेल में हो रहा था रामलीला मंचन, मौका पाकर दो कैदी हो गए फरार

पुलिस के अनुसार  घटना शुक्रवार रात की है। गोरखपुर चौक के पास एक सर्राफ की दुकान है। रात करीब नौ बजे सर्राफ की पत्नी दुकान बंद कर रही थी। उसी वक्त दो युवक पहुंचे। इनमें से एक ने महिला पर वार किया, लेकिन महिला ने उसके हाथ से खुखरी छीन ली। इसी बीच वहां पहुंचे सराफ पर भी एक युवक ने हमला कर लिया। शोर सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने दोनों युवकों को दबोच लिया। मौके पर टीम के साथ पहुंचे आईएसबीटी चौकी प्रभारी देवेश खुगशाल ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Hosting sale

आरोपियों ने अपने नाम सिद्धार्थ मेहरा निवासी वैशाली, गाजियाबाद और सानिध्य गुरुंग उर्फ मन्नू गुरुंग निवासी जोशी मोहल्ला भगवानपुर, सेलाकुई बताए। सिद्धार्थ शहर के एक विवि से बीसीए कर रहा है। सिद्धार्थ के पिता वायुसेना में अधिकारी हैं। जबकि, सानिध्य गुरुंग पिज्जा की दुकान में काम करता है। दोनों की गहरी दोस्ती है और महंगे शौक करते हैं। इस कारण इन पर भारी कर्ज हो गया।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top