– व्यापार मंडल ने सांस्कृतिक टीम भेजने के लिए जिलाधिकारी को लिखा पत्र
– मेले की तैयारियां जोरों पर
अल्मोड़ा। भैसियाछाना ब्लॉक के सेराघाट में दो दिवसीय उत्तरायणी मेले का आयोजन किया जाएगा। 15 और 16 जनवरी को आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। सेराघाट बाजार व्यापार मंडल ने मेले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मेले में सांस्कृतिक टीम भेजने का आग्रह किया है।
सेराघाट बाजार व्यापार मंडल और भाजपा अनुसूचित जाति युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोष राम ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मेले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए संस्कृति विभाग से सांस्कृतिक टीम भेजने का आग्रह किया है। उन्होंने संस्कृति विभाग से छोलिया लोकनृत्य, झोड़ा-चांचर और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कलाकारों की टीम भेजने का आग्रह किया है।
मालूम हो कि सेराघाट में हर साल उत्तरायणी पर्व के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में बड़ी संख्या में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के लोग पहुंचते हैं। सांस्कृतिक टीम के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद पाण्डे, संतोष राम, मनोज कुमार, जीवन बर्मा, राजू चंदकल, गोविन्द उलसाई, गणेश उलसाई, दीपक, धीरज, दिनेश, अमित और हिमांशु शामिल थे।


