देहरादून। राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मई माह में हो सकते हैं। माना जा रहा है कि मई आखिरी तक पंचायत चुनाव हो सकते हैं। पहले सरकार अपे्रल में चुनाव कराना चाहती थी लेकिन उद्यमसिंह नगर में कुछ पंचायतों को नगर निगम में शामिल होने के बाद परिसीमिन मामला अभी हल नहीं हो पाया है।
मालूम हो कि राज्य में हरिद्वार को छोडक़र शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल बीते साल 27 नवम्बर को समाप्त हो चुका है। इसके बाद सरकार ने अगले छह माह तक प्रशासकों की नियुक्ति कर दी थी। अब सरकार के पास चुनाव कराने के लिए जून तक का समय है।
पंचायती राज विभाग के सचिव चन्द्रेश कुमार का कहना है कि त्रिस्तरीय पंचायतों में चुनाव कराने को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयार है। समय पर चुनाव करा लिए जाएंगे। परिसीमन के बाद अब ग्राम पंचायतों की संख्या 7796 से बढक़र 7823 हो गई है वहीं जिला पंचायत की सीटें भी बढृक़र 385 से 389 हो गई हैं। जबकि क्षेत्र पंचायत की सीटें 3162 से घटकर 3157 हो गई है।


