देहरादून। देहरादून से दिल्ली लौट रही बारातियों से भरी बस का ब्रेक फेल होने से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिसमें एक दर्जन बाराती घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर डोईवाला पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार बारातियों से भरी बस संख्या यूपी15सीटी-8271 नेहरूनगर से दिल्ïली के संगम विहार लौट रही थी। लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास बस का ब्रेक फेल हो गया और बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बस में कुल 30 बाराती सवार थे। हादसे में 11 बारातियों को मामूली चोटें आई हैं जबकि एक महिला को गंभीर चोट लगी है। घटना की सूचना मिलते ही डोईवाला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

