पिथौरागढ़। पनार-गंगोलीहाट सडक़ मार्ग पर टिम्टा के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। दुर्घटना का कारण बे्रेक फेल बताया जा रहा है। ब्रेक नहीं लगने की वजह से पहले कार पहाड़ी से टकराई और फिर सडक़ पर ही पलट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निगल्टी निवासी देवेंद्र सिंह उम्र 24 वर्ष अपनी बहन को छोडऩे के लिए रस्यूडा जा रहे थे। टिम्टा के पास कार का ब्रेक नहीं लगने की वजह से कार पहाड़ी से टकराकर सडक़ पर पलट गई और देवेंद्र कार के नीचे दब गए। आसपास के लोगों ने उन्हें कार के नीचे से निकाला और जिला अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई।
गंगोलीहाट के थाना प्रभारी हीरा सिंह डांगी ने बताया कि कार में सवार मृतका की बहन पुष्पा देवी और चार साल का बेटा वीरा घायल हुए हैं जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। दुर्घटना में युवक की मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं।


