हरिद्वार। हरिद्वार से एक हैरान करने वाली एक खबर सामने आई है जहां शादी से पहले दुल्हन घर से फरार हो गई है। परिजनों ने युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज कराई है। परिजनों ने आशंका जताई है कि युवती अपने प्रेमी के साथ भाग गई होगी।
मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के एक युवती की 18 फरवरी को बारात आने वाली थी। युवती के घर में शादी की तैयारियां चल रही है। सभी लोग शादी की तैयारियों में जुटे थे। रिश्तेदार भी आने लग गए थे। इसी बीच 13 फरवरी की रात को युवती घर से अचानक गायब हो गई। परिजनों ने युवती की काफी खोजबीन की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। आखिरकार परेशान परिजनों ने पुलिस के पास जाकर युवती के गायब होने की रिपोर्ट लिखवाई। युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस दुल्हन की तलाश में जुटी है।

