– बोलेरो और बस की आमने-सामने टक्कर से हुआ हादसा
प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सडक़ हादसा हो गया जिसमें 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 19 घायल लोग हो गए। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बोलेरो और बस आमने-सामने टक्कर हो गई। अधिकारियों के मुताबिक बोलेरो में सवार सभी 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरों में सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे और संगम में पवित्र स्ïनान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। दुर्घटनाग्रस्त बस में मध्य प्रदेश के राजगढ़ के श्रद्धालु सवार थे, जो महाकुंभ मेले में शामिल होने के बाद वाराणसी जा रहे थे। घायल 19 यात्रियों को इलाज के लिए सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है।
डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ से महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ले जा रही कार और बस की टक्ïकर में दस लोगों की मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा थाना क्षेत्र में हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है। बोलेरो में सवार छत्तीसगढ़ कोरबा के रहने वाली ईश्वरी प्रसाद जायसवाल, संतोष सोनी, भागीरथी जायसवाल, सोमनाथ, अजय बंजारे, सौरभ कुमार सोनी, गंगा दास वर्मा, शिवा राजपूत, दीपक वर्मा, राजू साहू की मौत हो गई। हादसे के समय सभी लोग गहरी नींद में थे। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि बोलेरो चालक को नींद की झपकी आई थी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में हुए दर्दनाक सडक़ हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें इस कठिन समय में सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।


