अल्मोड़ा। धौलछीना के पास रोयत गधेरे में बह गए युवक का शव छह दिन बाद बरामद किया गया। पुलिस, एनडीआरएफ और राजस्व पुलिस की ओर से युवक की तलाशी के लिए सर्च अभियान चलाया गया था। सर्च अभियान टीम को युवक का शव करीब 150 मीटर की दूरी पर मिला जो पत्थरों के बीच फंसा था।
बेरीनाग के बुडेरा निवासी कार चालक युवक शंभू राम पुत्र पूरन राम बीते शनिवार को यात्रियों को लेकर हल्द्वानी से बेरीनाग की ओर जा रहा था। कसाण बैंड के पास सडक़ बंद होने की वजह से वह एक अन्य साथी के साथ पैदल रास्ते से कनारीछीना की ओर चला गया। तभी रोयत गधेरे के पास ढलान में दोनों का संतुलन बिगड़ गया और वे दोनों रोयत गधेरे में गिर गए। रोयत गधेरे में पानी के तेज बहाव में शंभू बह गया जबकि उसका साथी नरेंद्र बाल-बाल बचा। तभी से शंभू की तलाशी के लिए पुलिस, एनडीआरएफ और राजस्व पुलिस ने सर्च अभियान चलाया था। गुरुवार को घटनास्थल के करीब 150 मीटर की दूरी पर शंभू का शव पत्थरों के बीच फंसा मिला।

