नई लाइन प्रति वर्ष 5 हजार टन प्लास्टिक कचरे को रीसाइकल करने की क्षमता रखती है
ग्रेटर नोएडा। इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन (आइपीसीए)ने एक नई प्लास्टिक रीसाइक्लिंग मशीनरी लाइन का उदघाटन किया है। इससे प्लांट की संचालन क्षमता में वृद्धि होगी। नई लाइन प्रति वर्ष 5 हजार टन प्लास्टिक कचरे को रीसाइकल करने की क्षमता रखती है जो लगभग 13 टन प्रति दिन है।
रीसाइक्लिंग मशीनरी की यह नयी लाइन प्रतिदिन प्लास्टिक कचरे को रीसाइकल करके लैंडफिल में जाने वाले प्लास्टिक कचरे को कम करेगा। इस विस्तार के बाद आईपीसी प्लांट की कुल रीसाइक्लिंग क्षमता अब 15 हजार टन प्रति वर्ष हो जाएगी। यह नई लाइन प्रोजेक्ट ड्रॉप डेवलप रिस्पांसबल आउटलुक फार प्लास्टिक के तहत विकसित की गई है, जो कि किआ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर)पहल है और आईपीसीए द्वारा संचालित की जा रही है।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि किआ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट हरदीप सिंह बरार, सहित आईपीसीए संस्थापक निदेशक आशीष जैन, उपनिदेशक राधा गोयल, सचिव अजय गर्ग सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित रहे।


