बिंदुखत्ता क्षेत्र में एक व्यक्ति ने विवाद के बाद पत्नी की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंच गया और पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी के घर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृतका आरोपी की दूसरी पत्नी थी।
जानकारी के अनुसार, बिंदुखत्ता के रावतनगर द्वितीय निवासी गोविंद मेहता मैकेनिक है। सोमवार देर रात करीब 12:30 बजे उसका पत्नी ललिता (38) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर गोविंद ने चुन्नी से ललिता का गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। हत्या करने के बाद आरोपी गोविंद थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: तीन बच्चों के साथ गौला में कूदकर जान देने पहुंची थी महिला, एक बच्चे को फेंक रही थी तो
पुलिस के मुताबिक पहली पत्नी से तलाक के बाद गोविंद की कपकोट (बागेश्वर) निवासी ललिता से दो वर्ष पूर्व ही दूसरी शादी हुई थी। ललिता के पहले पति की मौत हो गई थी।
गोविंद के पहली पत्नी से दो बेटे हैं और मृतका की पहले पति से एक बेटी है। मंगलवार सुबह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष के लोग वाले पहुंच गए हैं। हल्द्वानी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।