Uttarakhand DIPR
WhatsApp Image 2024 09 27 at 14.24.35 jpeg

देहरादून में दो पक्षों में हुए बवाल के बाद बढ़ गया तनाव

देहरादून। प्रेमी युगल के आपस में मुलाकात की सूचना पर देहरादून स्टेशन पहुंचे  दो पक्षों के बीच बवाल हो गया। दूसरे दिन शुक्रवार को हिंदूवादी संगठन के नेता को हिरासत में लेने के बाद तनाव और बढ़ गया।  पूरा पलटन बाजार बंद करा दिया गया।

रेलवे स्टेशन के बाहर हुए हंगामे और तोड़फोड़ में विकास वर्मा सहित 30 से 35 नामज़द और 150 अज्ञात के खिलाफ कोतवाली मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताया जाता है कि दूसरे समुदाय के प्रेमी से मिलने के लिए एक समुदाय की किशोरी के दून पहुंचने पर रेलवे स्टेशन में बृहस्पतिवार को बवाल हो गया था। दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। इससे पूर्व एक पक्ष ने जमकर किया। पथराव में पुलिस की गाड़ी समेत आम लोगों की भी कई गाडि़यां टूट गईं।

 

घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है और कई लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने लाठियां फटकार कर स्थिति को संभाला। घटना के बाद रेलवे स्टेशन परिसर में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया। लड़की जीआरपी के पास और लड़का आरपीएफ के पास था।

यह भी पढ़ें: धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर खुद का गला काटने का किया प्रयास

बदायूं निवासी समुदाय विशेष की एक किशोरी देहरादून में अपने प्रेमी से मिलने पहुंची थी। शाम के समय किशोरी ने प्रेमी को रेलवे स्टेशन पर बुलाया तो इसकी भनक दोनों समुदाय के लोगों को लग गई। पहले स्टेशन पर एक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए। इसके बाद युवक रेलवे स्टेशन पर किशोरी से मिलने पहुंचा तो दूसरे समुदाय के लोग भी एकत्र होना शुरू गए।
दोनों पक्षों के बीच में तनातनी होने लगी। इसी दौरान एक पक्ष के कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इससे रेलवे रेलवे स्टेशन के बाहर अफरा-तफरी मच गई। उपद्रवियों ने पुलिस के सामने भी जमकर पथराव किया और पुलिसकर्मियों ने जैसे.तैसे खुद को बचाया। पथराव में एक युवक घायल हो गया और कई वाहन टूट गए।

140820240458 1
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top