हल्द्वानी। रामनगर में एक महिला बहन को बचाने के लिए बाघ से भिड़ गई। बाघ के मुंह से बहन को बचा लाई। हाईवे किनारे घास काट रही महिला पर बाघ ने हमला किया तो वहीं बगल में घास काट रही तारा देवी अपनी बहन को बचाने के लिए बाघ से भिड़ गई। उसने बाघ पर लकड़ी से वार किया तो बाघ उसकी ओर भी हमला करने मुड़ गया। लेकिन हल्ला गुल्ला होने पर बाघ कोसी नदी की ओर चला गया। महिला की हिम्मत के चलते दोनों की जान बच गई।
बाघ के हमले में घायल लीला देवी ( 40) की बहन तारा देवी ने बताया कि वह गांव की महिला के साथ घास काटने हाईवे किनारे पहुंची थी। आमडंडा खत्ता व रिंगौड़ा खत्ता के बीच उनका मकान है। शुक्रवार शाम करीब छह बजे वह हाईवे किनारे घास काट रहीं थी तभी बाघ ने लीला देवी पर हमला कर दिया। तारा देवी ने बताया कि जब बाघ ने लीला पर हमला किया तो जान खतरे में देख उसने पास में पड़ी लकड़ी से बाघ पर प्रहार कर दिया। लकड़ी मारते ही बाघ उसकी ओर बढ़ा लेकिन हाईवे पर भीड़ और शोर शराबा होने से बाघ नदी की ओर चला गया। रामनगर अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है। महिला के सीने व गर्दन पर चोट आईं हैं।
।