WhatsApp Image 2024 09 18 at 17.55.34 jpeg

स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह ने रचा इतिहास, तेजस उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनीं

खबर शेयर करें

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह भारत के स्वदेशी ‘मेड इन इंडिया’ एलसीए तेजस फाइटर जेट (LCA Tejas Fighter Jet) के स्क्वाड्रन का संचालन करने वाली 18 ‘फ्लाइंग बुलेट्स’ स्क्वाड्रन में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं। मोहना सिंह देश की पहली महिला फाइटर पायलटों में से एक है।

 

वह हाल ही में जोधपुर में ‘तरंग शक्ति’ अभ्यास का हिस्सा थीं, जहां वह तीनों सेनाओं के तीन उप प्रमुखों की ऐतिहासिक उड़ान का हिस्सा थीं। स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह तीन महिलाओं के पहले समूह का हिस्सा थीं, जो भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट बनीं। मोहना सिंह की अन्य दो महिला साथी, स्क्वाड्रन लीडर भावना कंठ और स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी अब पश्चिमी रेगिस्तान में Su-30 MKI फाइटर जेट उड़ा रही हैं।

Hosting sale
यह भी पढे़: स्कूल से घर के लिए स्कूटी पर निकले शिक्षक का शव आरतोला के पास गधेरे में मिला

 

वर्तमान में मोहना मिग-21 विमान उड़ा रही हैं, मगर अब उन्हें पाकिस्तान सीमा के पास गुजरात के नलिया एयर बेस पर एलसीए स्क्वाड्रन के साथ तैनात किया जा रहा है। उनकी दो महिला साथी – स्क्वाड्रन लीडर भावना कंठ और स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी – अब पश्चिमी रेगिस्तान में सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं।

मोहना सिंह राजस्थान के झुंझुनू जिले की रहने वाली हैं, उनके परिवार की विरासत विमानन क्षेत्र में है। उनके दादा एविएशन रिसर्च सेंटर में फ्लाइट गनर के पद पर कार्यरत थे और उनके पिता भारतीय वायुसेना में वारंट ऑफिसर हैं। सरकार द्वारा 2016 में महिलाओं के लिए लड़ाकू विमान क्षेत्र खोले जाने के बाद भारतीय वायुसेना में लगभग 20 महिला लड़ाकू पायलट हैं।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top