पिथौरागढ़। मुनस्यारी तहसील के पापड़ी गांव में शॉर्ट सर्किट से मकान में आग लग गई। घर के लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। मकान में रखा सारा सामान और नगदी जल गई।
यह भी पढे़ं: स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह ने रचा इतिहास, तेजस उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनीं
जानकारी के मुताबिक पापड़ी गांव के प्रकाश राम पुत्र हरी राम के मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही देर में पूरा मकान आग की चपेट में आ गया। आग से कपड़े, राशन और नगदी सहित अन्य सामान जल गया। घर के लोगों ने बाहर भागकर जान बचाई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

