अल्मोड़ा। स्कूल से घर के लिए निकले शिक्षक का शव पांचवें दिन आरतोला के पास सड़क से 300 मीटर नीचे जंगल में मिला। संजय कुमार टम्टा (35 ) पुत्र श्री खीम राम टम्टा मकड़ांऊ के सरकारी स्कूल में कार्यरत थे। 13 सितम्बर को स्कूल से घर के लिए स्कूटी में निकले थे। 13 सितम्बर की आपदा इस अध्यापक के लिए काल बन गई। आरतोला के पास मौसमी नाले की चपेट में आ गए। सड़क के ऊपरी हिस्से से आए मलवे की चपेट में आई स्कूटी सहित बह गए। पांच दिनों तक चल तक चले अभियान के बाद मंगलवार को टीचर का शव जंगल में मलबे में दबा मिला।
यह भी पढ़ें: नाबालिग साली को डरा धमकाकर छह महीने तक किया दुष्कर्म
संजय कुमार का परिवार अल्मोड़ा स्थित धारानौला में रहता है। वह धौलादेवी ब्लाक के मकडा़ऊ में शिक्षक थे। 13 सितंबर को वह स्कूल से घर के लिए लौट रहे थे। घर नहीं पहुंचने पर दन्या थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज हुई थी। दन्या थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह के नेतृत्व में थाना दन्या पुलिस टीम द्वारा दो दिन लगभग 20 घंटों तक मकड़ांऊ से पनुवानौला लगभग 30 किलोमीटर सर्च अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें: अंतरराज्यीय बाइक चोर गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 12 बाइकें बरामद
सर्च अभियान के दौरान मंगलवार को संजय कुमार टम्टा का शव आरतोला के पास सड़क से करीब 300 मीटर नीचे ग्राम खसपड़ गधेर में स्कूटी सहित मिला। पुलिस टीम द्वारा लोगों की सहायता से रेस्क्यू कर रस्सियों,स्ट्रेचर से शव को सड़क तक लाया गया । शव का पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी अल्मोड़ा भेज दिया है।

