WhatsApp Image 2024 01 17 at 09.53.31

यात्रियों ने एयरपोर्ट के रनवे पर खाना खाया, इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट को जारी हुआ नोटिस

खबर शेयर करें

Report ring desk

इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में धुंध और कोहरे से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ऐसे में दिल्ली, मुंबई जैसे एयरपोर्ट्स पर रोजाना तमाम उड़ानें रद्द हो रही हैं या घंटों की देरी से उड़ रही हैं। जबकि ट्रेनों का और भी बुरा हाल है। इस बीच हवाई अड्डों पर घंटों बैठने को मजबूर यात्री बेहद गुस्से में हैं। ताज़ा मामला मुंबई एयरपोर्ट का है। जहां इंडिगो की फ्लाइट कई घंटे देर से उड़ी। ऐसे में यात्रियों का सब्र जवाब दे गया। उन्होंने एयरपोर्ट के रनवे पर ही खाना-पीना शुरू कर दिया।

यह वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसको नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है। खबर है कि सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी(बीसीएएस) ने इंडिगो एयरलाइंस और मुंबई एयरपोर्ट को इस बारे में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दोनों से इस तरह की लापरवाही को लेकर तुरंत जवाब मांगा गया है। साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि यदि समय पर जवाब नहीं दिया गया तो आर्थिक दंड समेत प्रवर्तन कार्रवाई शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर यात्रियों के खाना खाने की वीडियो आने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देर रात मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद नोटिस जारी किया गया। नोटिस में कहा गया है कि इंडियो और मुंबई एयरपोर्ट प्रबंधन दोनों ही हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए उचित व्यवस्था करने में विफल रहे। मुंबई एयरपोर्ट का संचालन मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड द्वारा किया जाता है। बता दें कि गोवा-दिल्ली के बीच इंडिगो की उड़ान 12 घंटे लेट हो गयी थी, जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। 

Hosting sale
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top