Report ring desk
रानीखेत । 24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी की ओर से जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत की कैडेट भूमि सिंह राणा का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। वह गणतंत्र दिवस कैंप में उत्तराखंड निदेशालय की आरडीसी टीम में प्रतिभाग कर रही हैं।
बटालियन की मुख्य अधिकारी अनुराधा शर्मा ने बताया कि भूमि का चयन विभिन्न शिविरों में सफलता प्राप्त करने के बाद हुआ है। भूमि गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए दिल्ली चली गई हैं। वह वहां ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगी। भूमि सिंह राणा की इस उपलब्धि पर 24 यू के गर्ल्स बटालियन अल्मोड़ा के कमान अधिकारी कर्नल मनोज कांडपाल, विद्यालय के प्राचार्य डीएस रावत, एसपी गंगवार एवं 79 यूके बटालियन के एएनओ मंजीत सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

