हल्द्वानी । हैड़ाखान के पास मंगलवार रात करीब स्कार्पियो गाड़ी पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में बैठी महिला का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया, महिला के पति और दो बच्चों को हल्की चोट आईं। घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया।
हैड़ाखान निवासी रेवाधर अपनी पत्नी विमला देवी व बच्चों के साथ स्कॉर्पियो से चोरगलिया स्थित सूर्यादेवी मंदिर गए थे। शाम को यह परिवार घर लौट रहा था। घर से सात किलोमीटर पहले ही वन विभाग के गेस्ट हाउस के निकट गाड़ी अनियंत्रित हो गई और एक बड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में विमला देवी का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया। परिजनों ने उसे उठाकर गाड़ी में रख लिया। फिर रेवाधर ने अपने बड़े भाई मनीराम व अन्य परिजनों को फोन करके बुलाया। इस बीच सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को एंबुलेंस से एसटीएच भेजा गया।

