रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग में एक स्कूटी गहरी खाई में गिर गई। स्कूटी में तीन युवक सवार थे। तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी।
शुक्रवार देर रात कुंडा.दानकोट के पास एक स्कूटी बेकाबू होकर सड़क से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में स्कूटी पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : आग में झुलसने से दादी-पोते की दर्दनाक मौत
पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवानों ने गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू किया और स्ट्रेचर की मदद से तीनों शव सड़क तक पहुंचाए। हादसे के मृतकों के नाम अंकित (27) पुत्र प्रताप लाल, निवासी गुनियाल, टीटू पुत्र राकेश लाल(23), निवासी कुंडा-दानकोट और संदीप (27), निवासी बरसील हैं।

