हल्द्वानी। हल्द्वानी में पुलिस के मुखबिर भी आम लोगों पर रौब झाड़ने लगे हैं। मेडिकल चौकी क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति पुलिसकर्मियों के साथ रात में चेकिंग करते दिख रहा है। वह लाठी लेकर लोगों को रोक रहा और उनके वाहनों की चाबियां भी निकाल रहा है। मामला अफसरों तक पहुंचा तो उनके निर्देश पर मुखबिर का पुलिस एक्ट में चालान किया गया।
बुधवार को मेडिकल चौकी पुलिस मुखानी नहर कवरिंग रोड क्रियाशाला के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सादा कपड़े पहना एक युवक बाइक सवारों को रोक रहा था। डीएल व अन्य दस्तावेज नहीं होने पर चालान काटने की धमकी दे रहा था। वाहनों की चाबी भी छीन ले रहा था। बाइक सवारों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। यह मामला अफसरों तक पहुंचने के बाद बरेली रोड निवासी नितिन गुप्ता का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया है।

