प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को रद्द करने के सरकार के फैसले को बरकरार रखने के सर्वोच्च अदालत के फैसले को ऐतिहासिक करार दिया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक्स(पूर्व में ट्विटर) पर उर्दू में पोस्ट लिखा है। उन्होने एक्स पर जारी इस पोस्ट में कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला सिर्फ कानूनी नहीं है, बल्कि उम्मीद की किरण और एक मजबूत व अधिक भारत के निर्माण के सामूहिक संकल्प का प्रमाण है।
नरेंद्र मोदी ने उच्चतम न्यायालय के निर्णय को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख वासियों के लिए आशा, प्रगति और एकता की घोषणा भी करार दिया।
अदालत द्वारा यह महत्वपूर्ण फैसला सुनाए जाने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर लिखा, आर्टिकल 370 को निरस्त करने पर सर्वोच्च का आज का फैसला ऐतिहासिक है और संवैधानिक रूप से 5 अगस्त 2019 को भारतीय संसद द्वारा लिए गए फैसले को बरकरार रखने वाला है। इसमें उन्होंने हैशटैग, नया जम्मू कश्मीर लिखा और उर्दू में भी पोस्ट किया।
बकौल मोदी, हम यह सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ हैं कि प्रगति का फल न केवल आप तक पहुंचे, बल्कि हमारे समाज के सबसे कमजोर और हाशिए पर मौजूद वर्गों तक भी उनका फायदा पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज का फैसला न सिर्फ एक कानूनी फैसला है, बल्कि उम्मीद की एक किरण है, उज्ज्वल भविष्य का वादा है और एक मजबूत, अधिक एकजुट भारत के हमारे सामूहिक संकल्प का प्रमाण है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को निरस्त किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले को बरकरार रखा। साथ ही अगले साल 30 सितंबर तक वहां विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए कदम उठाने का भी निर्देश दिया।


