जागेश्वर/अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम स्थित शौकियाथल के पास पहली बार बाघ चहल कदमी नजर आया। आमतौर पर तराई क्षेत्र में दिखाई देने वाला बाघ पहली बार लोगों को जागेश्वर धाम के पास शौकियाथल के जंगल में दिखाई दिया। हालांकि कॉर्बेट पार्क से सटे अल्मोड़ा जिले के मोहान क्षेत्र में कभी-कभार बाघ नजर आ जाते हैं लेकिन छह हजार फुट की ऊंचाई पर बांज-बुरांश के जंगलों से घिरे शौकियाथल क्षेत्र में पहली बार बाघ दिखने से स्थानीय लोगों के साथ वन्यजीव विशेषज्ञ भी हैरत में हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम पनुवानौला के कुछ युवक कार से जगरिये को बुलाने थिकलना गांव की ओर जा रहे थे। शौकियाथल के पास निर्माणाधीन सड़क किनारे उन्हें अचानक चहलकदमी करते हुए बाघ नजर आया। कार में सवार युवकों ने चहलकदमी करते बाघ का वीडियो बना ली, जिसे उन्होंने सोशियल साइड पर भी डाला है। वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि इस क्षेत्र में अब तक कभी भी बाघ नजर नहीं आया है। यहां पहली बार बाघ को देखा गया है।

