अल्मोड़ा। 38वें राष्ट्रीय खेलों की अल्मोड़ा में होने जा रही योग प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाने के लिए खिलाड़ी अल्मोड़ा पहुंच गए हैं। भारी पुलिस सुरक्षा के बीच 22 राज्यों के 169 खिलाड़ी आयोजन स्थल एचएनबी स्पोट्र्स स्टेडियम से होटलों में पहुंच चुके हैं। 31 जनवरी से चार फरवरी तक अल्मोड़ा में योग प्रतियोगिता होनी है।
योग प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाने के लिए उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, गोवा, पंजाब, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ समेत 22 राज्यों के खिलाड़ी आयोजन स्थल पहुंच चुके हैं। अल्मोड़ा के एचएनबी स्पोट्र्स स्टेडियम में पहुंचने पर सबसे पहले खिलाडिय़ों का पंजीकरण किया गया। आयोजन स्थल पर खिलाडिय़ों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई।

