Report ring desk
भीमताल। भीमताल में एक व्यक्ति के खाते से एक लाख रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है। ब्लाॅक रोड निवासी हीरलाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पिछले दो महीने से वह हल्द्वानी में अपना इलाज करा रहा था।
इलाज के बाद वह जब भीमताल वापस आया तो उसने बैंक में अपने पासबुक में एंट्री करवायी तो उसके खाते से एक लाख रुपये अलग अलग दिन में निकाले गये थे ।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आशंका जताई है कि रुपये निकालने वाला पीड़ित का कोई करीबी हो सकता है। खाते से सबसे पहले पाॅच हजार रुपये निकाले गए हैं उसके बात कई बार खाते से पैसे निकाले गए हैं।

