हल्द्वानी। उत्तर प्रदेश रोडवेज बस और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार चल रहा है। यूपी रोडवेज की बस हल्द्वानी से यूपी की तरफ जा रही थी जबकि बाइक सवार रुद्रपुर से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे तभी बस और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को रामपुर रोड स्थित सुशील तिवारी अस्पताल के समीप यूपी रोडवेज बस और बाइक की आमने-सामने टक्ïकर हो गई। इस हादसे में मोटर साइकिल में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल पीली कोठी निवासी मनोज और मुखानी निवासी तेज थापा को लोगों ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल तेज सिंह थापा का इलाज चल रहा है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व घायल के परिजनों को सूचना दी।