लालकुआं। लालकुआं स्टेशन पर अब यात्री क्यूआर कोड स्कैन कर आसानी से टिकट का भुगतान कर सकेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए लालकुआं रेलवे स्टेशन पर पीआरएस काउंटर पर टिकट का भुगतान करने के लिए क्यूआर कोड डिवाइस लगाई है।
यह भी पढ़ें: प्रेम विवाह से गुस्साए भाई ने अपनी बहन की ली जान
यात्रियों के लिए यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान करने की सुविधा मिल सके, इसके लिए रेलवे आरक्षण केंद्र में क्यूआर कोड डिवाइस लगाई गई है। इसके बाद यात्रियों को नकद एवं फुटकर पैसों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा तथा टिकट देने में लगने वाले समय में कमी आएगी। इससे पहले यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान की सुविधा ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए उपलब्ध थी लेकिन अब इस क्यूआर डिवाइस के लगने रेल यात्रियों को फायदा होगा।