हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में मंगलवार को छात्रों के बीच मारपीट हो गई। बहन के साथ कॉलेज आए एक छात्र को छात्रनेताओं ने जमकर पीटा। कॉलेज प्रशासन ने छात्र को बचाया और मामला शांत कराया।
महाविद्यालय परिसर में एबीवीपी और एनएसयूआई ने हेल्प डेस्क खोले हैं। हेल्प डेस्क के बाहर एक छात्र और उसकी बहन की छात्रनेताओं से किसी बात से बहस हो गई। छात्र ने एक छात्रनेता को बहन के सामने धीरे से बोलने को कहा।
इसे भी पढ़ें: लालकुआं स्टेशन पर अब क्यूआर कोड से भी टिकट का भुगतान
विवाद बढ़ने पर छात्र ने छात्रनेता को थप्पड़ जड़ दिया। इसके आहत छात्रनेता और उसके साथियों ने छात्र को कॉलेज में दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया। इससे कॉलेज में कुछ देर अफरातफरी का माहौल रहा। महाविद्यालय प्रशासन ने किसी तरह छात्र को बचाकर प्राचार्य कक्ष में पहुंचाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद दो आरोपी छात्रनेताओं को प्राचार्य कक्ष में बुलाकर पीड़ित छात्र से गले मिलवाकर विवाद खत्म करवाया।