अल्मोड़ा। कभी-कभी तालतू कुत्ते भी खूंखार बन जाते हैं। अल्मोड़ा के लोधिया क्षेत्र के बरशीमी गांव में एक कुत्ते ने बच्चे को बुरी तरह काट दिया। गनीमत रही कि बच्चे के शोर मचाने पर आसापास के लोग मौके पर पहुंच गए और बच्चे की जान बच गई । बच्चे के शरीर में 23 घाव आए हैं।
अल्मोड़ा के लोधिया क्षेत्र के बरशीमी गांव में एक पालतू कुत्ते ने 10 साल के बच्चे को बुरी तरह काट लिया। बच्चे के शरीर पर 23 घाव आए हैं। बरशीमी गांव निवासी चंदन लटवाल ने बताया कि बुधवार शाम उनका 10 साल का बेटा पारस दोस्तों के साथ घर के पास खेल रहा था। इस दौरान पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया।

