रामनगर। प्रेमियोें के लिए सरहदें मायने नहीं रखती। ये बात सटीक बैठती है रामनगर के कार्तिक छिम्वाल और जर्मनी की सोफिया पर। सात साल के प्रेम के बाद दोनों शादी के अटूट बंधन में बंध गए, रामनगर के जिम कॉर्बेट पार्क में धूमधाम से उनका विवाह संपन्न हुआ। दुल्हन के परिजन भी शादी में शामिल हुए।
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर के रहने वाले कार्तिक छिम्वाल और जर्मनी की सोफिया की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। दोनों की क्रूज पर काम करते हुए दोस्ती हुई और प्यार में बदल गई। दोस्ती के करीब 7 साल बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
दोस्ती के सात बाद दोनों ने शादी के बंधन बंधने का निर्णय लिया और इसके बारे में अपने परिवारों को बताया। दोनों ही परिवारों ने इस रिश्ते को सहर्ष स्वीकार कर लिया। इसके बाद सोफिया के माता-पिता, भाई-बहन और करीब 30 रिश्तेदार जर्मनी से भारत आए। ताकि वो अपनी बेटी की शादी भारतीय रीति-रिवाजों के साथ देख सकें। शादी के लिए उत्तराखंड के खूबसूरत कॉर्बेट नेशनल पार्क को चुना गया। दो दिन तक चले भव्य समारोह के बाद देर रात दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए । सोफिया ने खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें भारतीय संस्कृति, परंपराएं और खासतौर पर भारतीय भोजन बेहद पसंद है । उन्होंने कहा कि शादी में भारतीय डांस और रीतियों को निभाना उनके लिए बेहद खास रहा ।


