यूथ

अंडर 19 टी-20 के लिए नीलम का चयन, पिता की मौत के बाद भी नहीं हारी हिम्मत

Report ring desk

रामनगर। रामनगर की होनहार बेटी नीलम भारद्वाज का चयन प्रदेश की सीनियर महिला टी-20 चैपिंयनशिप के लिए हुआ है। नीलम इससे पहले नीलम अंडर- 19 व अंडर- 23 महिला क्रिकेट टीम के लिए खेल चुकी है।

उत्तराखंड की टीम को ग्रुप डी में उत्तर प्रदेश, गोआ, विदर्भ, गुजरात व बड़ोदा के साथ रखा गया है। टीम का पहला मैच 18 अप्रैल को बड़ोदा से, गोआ से 19 अप्रैल कोए गुजरात से 21 अप्रैल को, विदर्भ से 22 अप्रैल को व उत्तरप्रदेश से 24 अप्रैल को मोहाली क्रिकेट ग्राउंड में होना है।

नीलम रामनगर के जीजीआईसी खताड़ी में कक्षा 11वीं की छात्रा है। 15 वर्षीय नीलम रेलवे कालोनी क्षेत्र में रहती है। नीलम के परिवार की माली हालत ठीक नहीं है। नीलम के पिता बेटी को एक अच्छा खिलाड़ी बनता देखना चाहते थे। बीते साल फैक्ट्री में लकड़ी उतारने के दौरान ट्रक से गिर कर नीलम के पिता का निधन हो गया था। लेकिन नीलम ने हिम्मत नहीं हारी और  पिता का सपना पूरा करने के लिए अपना अभ्यास कोच मो इसरार की देखरेख में जारी रखा।
बल्लेबाज व तेज गेंदबाज नीलम का प्रदेश की सीनियर महिला क्रिकेट टीम के लिए चयन हल्द्वानी जीएनजी क्रिकेट ग्राउंड में हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *