WhatsApp Image 2025 01 25 at 21.41.07

अल्मोड़ा में खिला कमल, भाजपा के अजय वर्मा ने दर्ज की जीत

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा ।  अल्मोड़ा नगर निगम में भाजपा ने पहले मेयर पद पर कब्जा कर लिया है। चार राउंड तक चली मतगणना में अजय वर्मा ने बढ़त बनाए रखी।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले राउंड में अजय वर्मा को 2487 वोट मिले जबकि कांग्रेस के भैरव गोस्वामी को 1684 मत मिले। तीसरे प्रत्याशी निर्दलीय अमन अंसारी को 34 वोट मिले थे। 120 वोट रद्द हुए।
दूसरे राउंड में भी अजय वर्मा की बढ़त जारी रही। उन्हें इस राउंड में 2429 मत मिले । कांग्रेस के भैरव गोस्वामी को दूसरे राउंड में 1300 मत मिले जबकि निर्दलीय अमन अंसारी के खाते में यहां भी 114 वोट आए।
तीसरे राउंड में अजय वर्मा के खाते में 1894 वोट आए जबकि भैरव गोस्वामी के हिस्से में 1353 मत आए और अमन अंसारी को यहां 33 मत मिले।

almora

Hosting sale
अल्मोड़ा में 24 साल बाद खिला कमल

अल्मोड़ा पहली बार भाजपा का मेयर बनने पर भाजपाइयों में खुशी का माहौल है। अल्मोड़ा नगर निगम में 24 साल तक कांग्रेस का कब्जा रहा। अब अल्मोड़ा नगर में पहली बार भाजपा के अजय वर्मा और अन्य पार्षदों की जीत से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं व महिला संगठनों में खुशी की लहर दौड़ आई है।

भाजपा के पूर्व बिधायक रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, पूर्व भाजपा अध्यक्ष, वर्तमान भाजपा अध्यक्ष, हरीश बनौला, मनोज बिष्ट और हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए बिट्टू कर्नाटक ने भाजपा की इस जीत पर खुशी जताई है।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top