Report ring desk
हल्द्वानी। पत्रकार व साहित्य दिवाकर भट्ट नहीं रहे। सोमवार की शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली। कोरोना संक्रमण होने के बाद उनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था।
पीलीकोठी स्थित आफिसर्स कॉलोनी में रहने वाले 59 वर्षीय दिवाकर भट्ट ने लंबे समय तक अमर उजाला में काम किया। पत्रकारिता साथ ही वह साहित्य के क्षेत्र में भी सक्रिय रहे। साथ ही साहित्यिक पत्रिका आधारशिला का 36 वर्षों से संपादन कर रहे थे।
दिवाकर भट्ट 18 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसके बाद उन्हें नीलकंठ अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। सोमवार को वह कोरोना से जंग हार गए। उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा व एक बेटी है। उनके निधन की सूचना फैलते ही देश.दुनिया में उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई।