Report ring desk
हल्द्वानी। वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा को मुख्यमंत्री का मीडिया सलाहकार बनाया गया है। संयुक्त सचिव एनएस डुंगरियाल ने इस बाबत सोमवार को आदेश जारी कर दिए हैं। मानसेरा पिछले तीन दशक से पत्रकारिता में हैं। वह एनडीटीवी से जुड़े हैं।
मानसेरा की किताब ‘दाज्यू बोले’ चर्चित रही है। इसका लोकार्पण करने एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने किया था। मानसेरा समाजसेवा भी बढ़चढ़ करते हैं। वह सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के पास थाल सेवा के जरिए गरीब लोगों को पांच रुपये में खाना खिलाने वाली टीम से जुड़े हैं।